Advertisement

भौतिक राशियां ( Physical Quantities ) And मात्रक ( Units ) With Tricks | Kanhaiya Sir Science Class

भौतिक राशियां ( Physical Quantities ) And  मात्रक ( Units ) With Tricks | Kanhaiya Sir Science Class भौतिक - विज्ञान :-

1. भौतिक राशियां
2. मात्रक

Teacher Name :- Kanhaiya Sir

Helpline Number :- +91 8290910083

WhatsApp Number :- +91 8290910083

विद्यार्थियों के हित को देखते हुए आदित्य क्लासेज के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन
प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य क्लासेज के लिए महत्वपूर्ण विषयों, टॉपिक्स एवं
नये–नये पहलूओं पर लाइव कक्षाएँ चल रही हैं और आगे भी चलती रहेगी।
आदित्य क्लासेज का लक्ष्य है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना। आपके स्नेह,
सकारात्मक कमेंट, मिलियन सब्सक्राइबर एवं उत्कर्ष के प्रति आपके विश्वास से ज्ञात
होता है कि आदित्य क्लासेज का यूट्यूब चैनल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हैं।
अब ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि आदित्य क्लासेज का यूट्यूब चैनल आपकी प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी का एक विश्वसनीय स्त्रोत बनने वाला है हमारा प्रयास रहेगा कि
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आदित्य क्लासेज का यूट्यूब चैनल मील का पत्थर
साबित हो तो जुडे रहिए आदित्य क्लासेज के साथ एवं सीखते रहिए।
आदित्य क्लासेज पुनाना ( जयपुर ) के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब बेल आइकन को दबाइयें।

एग्‍जाम कोई भी हो, रिवीजन और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग के अलावा और भी कई बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्‍स, जिनका ध्‍यान रखेंगे तो एक भी नंबर नहीं कटेगा.

लगतार पढ़ेंगे तो कुछ याद नहीं रहेगा. इसलिए ब्रेक लेना आवश्‍यक है. हर घंटे 10 मिनट का ब्रेक लीजिए. फिर पढ़ने बैठिए.


जब भी पढ़ाई की शुरुआत करें तो कठिन विषय से करें. जब दिमाग फ्रेश होता है तो आप भी जो भी पढ़ते हैं वो याद रहता है.

एक ही टॉपिक को ना पढ़ते जाएं. अब जितने दिन बचे और जितना आपका सिलेबस है, उसके हिसाब से एक टाइमटेबल तैयार करने पढ़ाई करें.

एग्‍जाम से बिल्‍कुल पहले बाहर का खाने-पीने से बचें. घर का बना फ्रेश खाना, फल लें. ऐसा भोजन खाएं कि एनर्जी बनी रहे. खूब पानी पाएं.

मॉडल पेपर सॉल्‍व करने से आपको काफी मदद मिल सकती है. इससे आपको नियत समय में पेपर हल करने की आ‍दत बनेगी.

physics,science,AD Classes.,AD Aditya classes,physics concepts,matrk,adish rashiya,sadish rashiya,ticks science,scince math,K.K SIR,k.k sir class,science with,science with AD classes,scince classes,physics class,science academy,

Post a Comment

0 Comments