अक्सर व्यस्त जिंदगी में हम सबसे पहले खाने को ही नजरअंदाज करते हैं और पैसे कमाने के लिए घर से निकल जाते हैं | हम भूखे भले ही घर से निकल जाए, पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जरूर रुकते हैं । इसीलिए बेंगलुरु के एक पेट्रोल पंप ने एक रेस्टोरेंट के साथ मिलकर एक मिसाल कायम करते हुए पेट्रोल भरवाने आए लोगों को मुफ्त में खाना देने की मुहिम शुरू की है।
Eat Food While 'U' Fuel,Petrol Pump,Food at Free,Food at No Cost,
0 Comments