टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में पिछले कई महीनो से उठापटक चल रही है। इन सभी विवादों के बावजूद शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, लेकिन उनके निजी विवादों का असर अब उनके पेशेवर जिंदगी पर भी दिखने लगा है।शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मुकदमें दायर करा रखे हैं।अमेरिका ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया, हालांकी बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के दखल के बाद शमी का ममाला सुलझ पाया और उन्हें वीजा मिला। शमी अमेरिका के बाद विंडीज दौरे पर जाएंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में शमी भी शामिल हैं। तीन वनडे और दाे टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शमी का चयन हुआ है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज की मेजबानी में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के वीजा के लिए आवेदन मुंबई के अमेरिकन वाणिज्यिक दूतावास में दिया गया था। भारतीय टीम की ओर से जितने भी सदस्यों ने आवेदन किया था, शमी को छोड़कर सबको एक ही बार में ही वीजा मिल गया। शमी के मामले में बीसीसीआई ने अतिरिक्त कागजात दूतावास में जमा कराए, जिसके बाद ही उन्हें वीजा मिल पाया।शमी को अमेरिका होते हुए ही वेस्टइंडीज जाना है। टीम के कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और काेच रवि शास्त्री पहले से ही अमेरिकन वीजाधारक हैं और जिन खिलाड़ियों के पास अमेरिका का वीजा नहीं था, उनके लिए बीससीआई ने पी-1 वीजा कैटेगरी में आवेदन किया था।
Mohammed Shami,Hasin Jahan,t20 match west indies india,america t20 match,bcci,cricket,cricket news,क्रिकेट खबर,mohammed shami,hasin jahan,mohammad shami,mohammad shami US visa rejected,mohammed shami us visa gets,mohammad shami wife,indian cricket team,rahul johri bcci,rahul johri,
0 Comments